सीएम योगी ने दीनदयाल संग्रहालय का किया निरीक्षण, 16 को पीएम मोदी करेंगे लोकार्पण
यूपी के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ सोमवार को चंदौली के पड़ाव पर बन रहे पंडित दीनदयाल उपाध्याय संग्रहालय का निरीक्षण किया। यहां बन रही दीनदयाल की प्रतिमा को भी देखा। संग्रहालय और प्रतिमा का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 फरवरी को लोकार्पण करेंगे। सीएम ने निरीक्षण के बाद कहा कि एकात्मता के प्रेरणा पंडित दीनदयाल उपाध्याय के इस संग्रहालय की पहचान देश-विदेश में प्रसिद्ध होगी।
सीएम योगी शाम साढ़े चार बजे हेलीकाप्टर से सूजाबाद में बने हेलीपैड पर पहुंचे। यहां से सड़क मार्ग से पंडित दीनदयाल संग्रहालय पहुंचकर निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय का पार्थिव शरीर तत्कालीन मुगलसराय रेलवे स्टेशन पर मिला था। इसी को देखते हुए उनकी प्राण स्थली को विकसित करने की योजना बनी है। इसके तहत रेलवे स्टेशन और शहर का नाम परिवर्तित कर पंडित दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर रखा गया है। अब पड़ाव चौराहे के समीप संग्रहालय का निर्माण कराया जा रहा है।
वाराणसी विकास प्राधिकरण की देखरेख में पहले फेज का काम पूरा हो चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 फरवरी को संग्रहालय का लोकार्पण करेंगे। उन्होंने कहा कि संग्रहालय बनने से शहर का महत्व और अधिक बढ़ गया है। इसकी देश-विदेश में खास पहचान बनेगी।
सीएम ने कहा कि एकात्म मानववाद के प्रेरणास्रोत पं. दीनदयाल उपाध्याय ने भारतीय राजनीति में अन्त्योदय को प्रस्तुत किया था। 1968 में दीनदयाल ने इसी धरती पर महाप्रयाण किया था। उनकी प्रेरणा स्थली को विकसित करने की सरकार ने योजना बनायी है। इसके तहत स्टेशन और शहर का नाम पंडित दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर समर्पित कर दिया गया है। अब पड़ाव चौराहे के समीप उपवन का निर्माण कराया जा रहा है। जिसकी पहचान देश-विदेश में प्रसिद्ध होगी। प्रधानमंत्री इसका लोकार्पण करेंगे।
सीएम योगी सोमवार की शाम साढ़े चार बजे आजमगढ़ से हेलीकाप्टर से सूजाबाद में बने हेलीपैड पर उतरे। यहां से सड़क मार्ग होते हुए स्मृति स्थल उपवन पर पहुंचे। यहां राज्यमंत्री नीलकंठ तिवारी, राज्यमंत्री रमाशंकर सिंह पटेल, विधायक सुशील सिंह, विधायक साधना सिंह, नपा अध्यक्ष संतोष खरवार, जिपं सदस्य शिवशंकर पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह, मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल, आईजी विजय सिंह मीणा, डीएम नवनीत सिंह चहल, एसपी हेमंत कुटियाल, भाजपा नेता सुरेंद्र सिंह, शमशेर बहादुर सिंह, सर्वेश कुशवाहा, अखिल पोद्दार आदि रहे।
दीनदयाल के संदेश के भित्ति चित्र को बारीकी से देखा
सीएम ने आधे घंटे तक उपवन के बारे में कमिश्नर व वीडीए के अधिकारियों से बिंदुवार जानकारी ली। संग्रहालय की दीवारों पर खास पत्थर से बने दीनदयाल की जीवनी व संदेश के भित्ति चित्रों को काफी बारीकी से देखा। अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि सफाई व सुरक्षा इंतजाम में चूक बर्दाश्त नहीं होगी। वीडीए अधिकारियों को उपवन के फेज-वन का समय से काम पूरा करने पर शाबाशी दी। शेष काम को भी निर्धारित समय पर पूरा करने का निर्देश दिया। 49 करोड़ रुपये से उपवन के पहले फेज में विशालकाय प्रतिमा, ओपेन थियेटर, उद्यान, वृत्तचित्र, कुंड आदि का निर्माण पूरा हो चुका है।